सपना

हर एक की जिंदगी मे कोई सपना होता है।
जिसे वो पूरा करना चाहता है।

वाकई मुश्किल जरूर आती है सपना पूरा करने मे,
पर पार वो ही पाता है जो विश्वास नही करता पीछे हटने मे।

जब हो हमारी जिंदगी SMJV के दोस्तो के संग,
तो नही बचता जिंदगी का कोई रंग।

इधर सपने तो सच होते है,
पर हसीन लम्हे भी जुङ जाते ही है।

ये ही है SMJVके दोस्तो की लहर,
जो एक दूसरे के लिए संभाल ले किसी का भी कहर।

बस आया था कुछ सपने लेकर
पर जाऊंगा दोस्तो की कुछ मीठी यादें लेकर।

मेरा सपना पूरा हो गया जो मै लेकर आया
पर जिन्होने पूरा करवाया उनसे मिलना अब सिर्फ सपना रह गया।

Comments

Popular posts from this blog

That Night

Don't let it go!

Farewell Smjv16