VCET FE-D 2k16

अब नही बात कर पाऊंगा आप सब के साथ,
नही रहेगी आपसे झगङने की कोई बात।

कैसे बिताऊं ये जिन्दगी बिन आपके,
जब बिताना मुश्किल है एक पल भी बिन आपके।

दोस्तो ये ही है जिंदगी ,
कभी कोई अपना तो कभी वो ही अजनबी।

थी कुछ ख्वाहिश मेरी ,
जो करनी थी आप संग पूरी।

खत्म हुआ एक बरस,
पर नही टूटेगा ये दोस्ती का समां।

आयेगी आपकी बहुत याद,
क्यूँकि अटूट था आपका ये साथ।

है कुछ लोगो से फरियाद ,
पर उससे ही आएगी उन कमीनो की याद।

हम  बिछङ रहे   है,
पर दिल करीब आ रहै है।

लम्हे थे कुछ खुशी के तो कुछ गम के,
रहेगा दिल जुङा एक दूसरे से ।


Comments

Popular posts from this blog

That Night

Don't let it go!

Farewell Smjv16