तुम ना समझोगे

वो ख्वाबो मे आकर यूँ नजरो को चुराना,
उन सपनो को तुम ना समझोगे।
मिले तो हजारो पर तेरे जैसा न मिला,
तुम्हारी कमी है ,पर तुम ना समझोगे॥

ऐसे ही किसी का दिल न दुखाना,
टूटे दिल का तजुर्बा ,तुम ना समझोगे।
विश्वास तो मैने कभी नही तोडा ,
पर करना ,तुम ना समझोगे॥

चाहता था कुछ रंगीन मस्तियाँ,
रंगहीन हो तुम, पर तुम ना समझोगे।
तुम्हे पाने की शिद्दत भी बहुत थी,
और कोशिश खैर! तुम ना समझोगे॥

Comments

Popular posts from this blog

Don't let it go!

एक आवाज़ जरूर आएगी !! क्यूँ रुका है तू ?

Is that Okay?